हरियाणा में नशा मुक्त साइक्लोथॉन यात्रा. करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल के एनडीआरआई (NDRI) चौक से नशा मुक्त साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी (karnal Cyclothon rally) दिखाकर शुरुआत की. साइक्लोथॉन यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में जाएगी और सभी जिलों में नशे के खिलाफ अभियान चला कर यह यात्रा दोबारा एक बार फिर से 25 सितंबर को करनाल में प्रवेश करेगी. करनाल में मुख्यमंत्री इस यात्रा का समापन करेंगे.
हरियाणा में नशा मुक्त साइक्लोथॉन यात्रा: नशा मुक्त साइक्लोथॉन यात्रा में 10000 साइकिलिस्ट हिस्सा ले रहा हैं. यात्रा के खत्म होने तक पूरे प्रदेश से इस यात्रा में 3 लाख साइकिलिस्ट इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे. सीएम ने कहा कि, नशे के खिलाफ लगातार हरियाणा में अभियान चलाया जा रहा है. बड़े कष्ट के साथ कहना पड़ रहा है कि पंजाब के साथ लगते हरियाणा के बॉर्डर के इलाकों में लगातार युवा नशे के चंगुल में फंसते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, हमने प्रदेश की जनता, संतों से नशे के खिलाफ अभियान चलाने के लिए आह्वान किया था. इस अभियान में बहुत से लोगों ने सहयोग किया. सभी सरकारी विभाग भी इसमें सहयोग कर रहे हैं. ऐसे में गृह विभाग ने तय किया कि नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल यात्रा निकाली जाएगी. इसकी शुरुआत आज करनाल से हुई है.
हरियाणा में नशा मुक्त साइक्लोथॉन यात्रा में 10000 साइकिलिस्ट शामिल.
ये भी पढ़ें:Bhiwani New Jail Inauguration: सीएम मनोहर लाल 5 सितंबर को करेंगे भिवानी की नई जेल का उद्घाटन, 774 बंदियों की होगी क्षमता
हमारी भावी पीढ़ी के लिए नशा मुक्त हरियाणा बनाने के साथ-साथ हमें उन्हें अपने स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक करना होगा. करनाल में हर मंगलवार कार फ्री डे रहेगा. सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे. मैं स्वयं भी अगर करनाल आऊंगा, तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा करूंगा. - मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा
'ड्रग्स फ्री हरियाणा बनाने का संकल्प': मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, इस यात्रा में नौजवान, बच्चे, पुलिस, स्कूल के छात्र-छात्राएं, कॉलेज के छात्र शामिल हुए हैं जो अच्छी बात है. इससे युवा शक्ति जागृत होगी साथ ही उनका मानसिक और बौद्धिक विकास होगा. सीएम ने कहा कि, हमें ड्रग्स फ्री हरियाणा बनाना है. प्रदेश के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि, हरियाणा सरकार सभी एनजीओ, संस्थाएं मिलकर नशे के खिलाफ काम कर रही है.
'हर क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं हरियाणा के युवा': सीएम ने कहा कि 5 मई को संत कबीर कुटीर से साधु संतों ने हरियाणा में नशा मुक्ति के अभियान की शुरुआत की थी. हरियाणा का युवा हर क्षेत्र में काम और नाम कर रहा है. खेल से लेकर सेना में हर जगह हरियाणा के युवा का विशेष महत्व है. सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा का जवान है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, अभी हाल ही में लॉन्च किए गए चंद्रयान में भी हरियाणा के युवा वैज्ञानिकों ने अपना परचम लहराया है.
ये भी पढ़ें:Haryana Chowkidar Honorarium: हरियाणा सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों का मानदेय बढ़ाकर किया 11 हजार रुपये, आकस्मिक मृत्यु पर मिलेंगे 5 लाख