करनाल: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) की तरफ से बीते शनिवार को सिपाही पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. मॉर्निंग की परीक्षा शांतिपूर्ण रही थी, लेकिन इवनिंग की परीक्षा में पेपर लीक होने की वजह से रद्द (haryana constable exam cancel) कर दी गई थी. इस परीक्षा के दौरान करनाल में किसी और के स्थान पर बैठकर पेपर देने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था.
इनमें से एक आरोपी परीक्षा में आंसर शीट की पर्ची लेकर पहुंचा हुआ था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से पांच को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं मुख्य आरोपी एक पुलिस कर्मचारी है वह अभी फरार बताया जा रहा है. आरोपी हरियाणा पुलिस कर्मचारी का नाम प्रवेश कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह है.
आरोपी झज्जर के गांव महमूदपुर माजरा का रहने वाला है और उसकी मौजूदा समय में पोस्टिंग रोहतक में लगी हुई थी. इन आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस जांच अधिकारी सुखपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिपाही पद की परीक्षा के दौरान करनाल पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा है.
ये भी पढ़ें-पेपर लीक होने से सिपाही पद की परीक्षा रद्द, छात्रों में रोष, बोले- दोबारा नहीं देंगे पेपर
पहले करनाल पुलिस ने कर्ण लेक से 2 युवकों को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ करके पता चला कि इनकी परीक्षा कोई और दे रहा है. जिसके बाद परीक्षा केंद्र पर छापेमारी हुई तो एक परीक्षा केंद्र से 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं इसके अलावा एक और परीक्षा केंद्र से एक आरोपी और गिरफ्तार किया गया , जो लखनऊ का रहने वाला था, ये किसी और के स्थान पर बैठकर परीक्षा देने पहुंचा था.
इसके अलावा एक परीक्षा केंद्र पर एक युवक आंसर शीट की पर्ची लेकर पहुंचा था. सुपरवाइजर को शक हुआ तो उस युवक ने भागने का प्रयास किया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. ऐसे कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. ये आरोपी पहले एडमिट कार्ड को स्कैन करते थे, उसके बाद उस पर अपनी फोटो लगाते, खुद से स्कूल की मुहर लगाते, अटेस्ट करते और परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाते. वहीं जांच में पता चला कि उनके एडमिट कार्ड और सैंटर पर मौजूद एडमिट कार्ड में फर्क है. जिसके बाद इन्हें पकड़ा गया. इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी एक पुलिस कर्मचारी है, जो रोहतक का रहने वाला है और फिलहाल फरार है. इस मामले में करनाल के अलावा कैथल से भी 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: प्रदेश में सिपाही पद के लिए भर्ती परीक्षा, निगरानी के लिए डीएसपी सहित 800 पुलिसकर्मी तैनात
बता दें कि, सिपाही पद के लिए ये परीक्षा दो दिन करवाई जानी थी. दोनों दिन सुबह और शाम दो हिस्सों में ये परीक्षा होनी थी. शनिवार को सुबह की परीक्षा तो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई, लेकिन शाम की परीक्षा के दौरान पेपर लीक होनी की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई. जिसके बाद छात्रों में काफी रोष देखने को मिला. कई छात्रों ने कहा कि अब वो दोबारा परीक्षा नहीं देंगे.