करनाल: सभी पार्टियों ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है. सभी पार्टियों के बड़े नेता अब जनता के बीच में जाकर उनसे रूबरू हो रहे हैं. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा आज करनाल में असंध से विधायक शमशेर सिंह जोगी के आवास पर करनाल पहुंचीं, वहां पर उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने अपने कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं को भी लपेटे में लिया.
हरियाणा में कांग्रेस पद पर सियासत: करनाल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार हूं इस पर कुमारी सैलजा ने बोलते हुए कहा कि किसी के कहने से कोई भी सीएम पद का दावेदार नहीं हो सकता. सीएम पद के लिए हाई कमान ही निर्णय करें कि कौन मुख्यमंत्री होगा. कुमारी सैलजा ने कहा कि, कुछ नेता ऐसे हैं जो अपने आप को सब कुछ मानते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए सभी को अपने स्तर पर पार्टी के लिए काम करना चाहिए. वहीं, रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी के एक गुट होने के सावल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं खड़े हुए हम अपने कार्यकर्ताओं के लिए और पार्टी के लिए खड़े हुए हैं. क्योंकि एक व्यक्ति ही अपने आप को कांग्रेस पार्टी मानता है और दूसरे कार्यकर्ता जो जमीन स्तर पर पार्टी के लिए काम करते हैं, उनकी कोई कदर नहीं है. इसलिए हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों की भी पार्टी में कदर हो जो धरातल पर रहकर कांग्रेस पार्टी के लिए सच में कम कर रहे हैं.