करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने सोमवार को सेक्टर-12 स्थित सुपर मॉल के पास करनाल स्मार्ट सिटी की ओर से नाइट मार्केट का रिबन काटकर शुभारंभ (Manohar lal inaugurate night market) किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस तरह की मार्केट से दिनभर के काम-काज से थके-हारे लोगों को एक जगह पर गुणवत्ता युक्त व स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों का रिस्पॉन्स अच्छा रहा तो शहर के 4 अन्य और स्थानों पर इस प्रकार की मार्केट बनाई जाएंगी.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस मार्केट से छोटे व्यापारियों को फायदा मिलेगा और उनकी आमदनी में इजाफा होगा. इस मार्केट में वीटा का बूथ भी उपलब्ध होगा. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने एक टी-स्टॉल पर चाय की चुस्की ली और एक दूसरे स्टॉल पर पकोड़े का भी स्वाद चखा. इन संचालकों का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के जेई मोहन पोलस्त के कार्य की भी प्रशंसा की.