करनाल:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को जन संवाद कार्यक्रम के 21वें दिन की शुरुआत करनाल जिले के गांव जैनपुर साधान से की. इस अवसर पर उन्होंने लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि पिछले करीब साढ़े 8 वर्षों में वर्तमान सरकार ने कम बजट में पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना में दोगुने कार्य किए हैं. हमने भ्रष्टाचार रहित और बिना भेदभाव, पारदर्शी तरीके से कार्य किया है.
हरियाणा के CM मनोहर लाल ने रविवार को करनाल के इंद्री में जनसंवाद किया. जैनपुर साधान गांव में उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनी. साथ ही गांव में जिन बच्चों का जन्मदिन था, उन्हें गिफ्ट दिए. इसके अलावा बाकी बच्चों को भी कुछ किताबें भेंट की. गांव में विकास कार्यों के लिए ग्रांट भी गांव की जनसंख्या के आधार पर जारी की जाएगी. भविष्य में विकास कार्यों के लिए गांव में प्रति व्यक्ति 2 हजार रुपये ग्रांट मिलेगी. मुख्यमंत्री ने सरपंचों से अनुरोध किया कि वह हर परिवार की फैमिली आईडी जरूर बनवाएं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. क्योंकि स्वयं सहायता समूह को मात्र एक प्रतिशत की ब्याज दर पर 1 लाख से 20 लाख रुपये तक ऋण उपलब्ध करवाया जाता है. आयुष्मान भारत योजना लोगों के लिए वरदान बनी है. आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले प्रदेश के साढ़े 15 लाख परिवारों के कार्ड बने थे, जो 5 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकते थे. अब 15 अगस्त से इसका दायरा 1 लाख 80 हजार रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए पोर्टल 15 अगस्त से खोला जायेगा जो 15 सितम्बर तक ही खुला रहेगा.
मुख्यमंत्री के जैनपुर साधान गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान रामगढ़ गांव के एक फरियादी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि उनके गांव में पुराने समय में 136 कनाल 19 मरले जमीन गऊ चरान के लिए छोड़ी गई थी. परंतु कुछ लोगों ने जमीन पर पिछले 28 वर्षों से जबरन कब्जा किया हुआ है. इसके लिए गांव के कई लोगों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से भी गुहार लगाई. परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई. यहां तक कि सीएम विंडो पर भी शिकायत दे चुके हैं. मुख्यमंत्री इस बात को सुनकर हैरान हुए कि करीब 17 एकड़ से अधिक पंचायती जमीन पर इतने लंबे समय समय से लोग कब्जा किए हुए हैं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों की हड़ताल पर लगाया एस्मा, बिना वारंट गिरफ्तारी और 6 महीने सजा का प्रावधान