करनाल: कैथल में जन आक्रोश प्रदर्शन रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने एक विवादास्पद बयान दिया था. रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि, जो भी इंसान भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करता है और उनको वोट देता है वह राक्षस प्रवृत्ति के लोग हैं. रणदीप सुरजेवाला के इस बयान पर हरियाणा की राजनीति में भूचाल आ गया है. बीजेपी के नेता लगातार इस बयान पर पलटवार कर रहे हैं. वहीं, इस कड़ी में करनाल दौरे पर पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने रणदीप सुरजेवाला पर जमकर हमला बोला है. मनोहर लाल ने करनाल में मीडिया से रूबरू होने के दौरान कहा कि, जो इंसान राक्षस परिवार में जन्म लेता है, वही ऐसी भाषा बोल सकता है. रणदीप सुरजेवाला को ऐसी भाषा बोलना शोभा नहीं देता. इसका संज्ञान हम जरूर लेंगे.
बता दें कि, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 13 अगस्त से 2 दिवसीय करनाल दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने करनाल के कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समस्या का समाधान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निदान करने का भी काम किया. मुख्यमंत्री का आज दूसरा दिन करनाल में था जहां पर उन्होंने पहले करनाल के पुंडरक गांव में जन संवाद कार्यक्रम किया उसके बाद उन्होंने करनाल में रामलीला ग्राउंड के पास से हर घर तिरंगा अभियान के चलते करनाल में हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान के ऊपर पलटवार किया है.
आपको बता दें कि, रविवार के दिन अपने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भी हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इनेलो विधायक अभय चौटाला को नसीहत देते हुए कहा था कि एक राजनीतिक व्यक्ति को मर्यादा में ही रहकर ही बयानबाजी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, ये लोग विपक्षी दल के लोग हैं. हम उनके ऊपर कोई रोक नहीं लगा सकते वो जो मर्जी हमारे बारे में बोले. लेकिन, जो भी बोले वह मर्यादा में बोलना चाहिए. वह एक राजनीतिक व्यक्ति हैं और राजनीतिक पार्टियों का हम भी सम्मान करते हैं.