हरियाणा में गृह मंत्री अमित शाह लेंगे पार्टी पदाधिकारियों की बैठक. करनाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार, 14 फरवरी को करनाल के कार्यक्रम में शिरकत करने आएंगे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सोमवार को इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने करनाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि गृहमंत्री के करनाल की 2 लोकसभा में कार्यक्रम हैं. पहला कार्यक्रम करनाल में होगा वहीं दूसरा कार्यक्रम सोनीपत लोकसभा में होगा. गृह मंत्री सबसे पहले मधुबन पुलिस अकादमी हरियाणा पहुंचेंगे. इसके बाद वे करनाल के 12 सेक्टर में बने हैफेड एग्रो मॉल का उद्घाटन करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा काफी अहम रहने वाला है. क्योंकि इस दौरे के जरिए ही बीजेपी हरियाणा में आगामी चुनाव का शंखनाद कर रही है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य यही है कि आगामी चुनाव के लिए बीजेपी रणनीति बनाकर जुट जाए. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अमित शाह यहां पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग भी लेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया. पढ़ें:हरियाणा में जंगल सफारी के लिए CM और डिप्टी सीएम ने निर्धारित क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण, विशेषज्ञों से लेंगे सुझाव
अमित शाह करनाल और सोनीपत में बीजेपी द्वारा बनाए गए शक्ति बूथों के प्रभारियों की मीटिंग लेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि गुजरात की तर्ज पर बीजेपी केंद्र व हरियाणा में भी सरकार बनाएगी. कांग्रेस कार्यकाल में महंगाई के विरोध में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि उन्होंने वह प्रदर्शन स्वामीनाथन रिपोर्ट के लिए किया था.
पढ़ें:यमुनानगर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ियों को लेकर घंटी बजाकर जताया रोष
बीजेपी ने ही इसको लागू किया है, जबकि कांग्रेस सरकार ने इसे 8 साल तक दबाए रखा था. इस दौरान उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के तौर पर हमारा देश पूरे विश्व में पांचवें स्थान पर है. आंकड़ों के हिसाब से हमने पहले से ही काफी अच्छी अर्थव्यवस्था बनाई है. करोना काल में जिन देशों ने अर्थव्यवस्था नहीं संभाली, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसे इन देशों में बड़े-बड़े पदों पर बैठे हुए लोग अब अपना इस्तीफा दे रहे हैं. जबकि भारत की अर्थव्यवस्था काफी अच्छी है.