करनाल: पहलवान खिलाड़ियों के तरफ से कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए जा रहे हैं जिसके चलते उनके ऊपर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. वहीं, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों के समर्थन आज किसान संगठनों और खाप पंचायतों ने हरियाणा बंद बुलाया है. हालांकि, उत्तरी हरियाणा में हरियाणा बंद का कोई दिखाई नहीं दिखाई दे रहा है. सामान्य दिन के जैसे आज भी करनाल में रोजमर्रा के काम हो रहे हैं. करनाल में सभी मार्केट और दुकानें खुली हुई हैं.
करनाल में हरियाणा बंद का कोई असर नहीं: वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने करनाल के रेलवे स्टेशन से जाकर पता किया कि हरियाणा बंद के चलते क्या कोई ट्रेन प्रभावित हुई है. पूछताछ केंद्र से पता चला है कि हरियाणा बंद के ऐलान के बाद किसी भी ट्रेन पर कोई भी असर नहीं पड़ा है. सभी ट्रेनें अपने समय पर आ जा रही हैं. वहीं ट्रेन में यात्रा करने वाले लोग भी भारी संख्या में करनाल रेलवे स्टेशन से रेल के जरिए आ रहे हैं और जा रहे हैं. कुल मिलाकर करनाल में हरियाणा बंद का कोई असर नहीं है.
करनाल में अधिकांश दुकानें खुली: वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने करनाल के कई मुख्य बाजार का भी दौरा किया, वहां पर भी हर रोज की तरह सभी दुकानें और मार्केट खुली हुई हैं. अपने कामकाज से संबंधित भारी संख्या में लोग आ जा रहे हैं. हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि पहलवानों की तरफ से जो हरियाणा बंद का ऐलान किया गया है, उसका प्रभाव सीएम सिटी करनाल में जरूर दिखेगा लेकिन करनाल में हरियाणा बंद का कोई भी असर दिखाई नहीं दे.
ये भी पढ़ें:Haryana Bandh: किसानों ने दिल्ली का पानी सप्लाई को रोका, बहादुरगढ़ में हाईवे किया जाम