करनाल:करनाल में आंगनवाड़ी वर्करों ने सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को अपनी लंबित मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन सौंपा.
आंगनवाड़ी वर्करों का विशाल प्रदर्शन: करनाल में आज बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और हेल्परों का जमावड़ा लगा. दरअसल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर पहले भी आंदोलन किया था. पंचकूला में प्रदेश स्तरीय विशाल धरना दिया था. उस समय सरकार ने उनकी मांगों को मान लेने की बात कह कर धरना समाप्त करवा दिया था. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उनकी मांगे लंबित पड़ी हुई है. अपनी इन्हीं मांगों को पूरा करने के लिए ही आज सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनवाड़ी वर्करों ने करनाल में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
क्या कहना है आंगनवाड़ी वर्करों का?:आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की प्रदेश उपाध्यक्ष रूपरानी ने बताया कि राज्य की आंगनवाड़ी वर्कर्स और हैल्पर्स लम्बे समय से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है. सरकार ने भले 18 नवंबर को राज्य की आंगनवाड़ी वर्कर्स और हैल्पर्स के लिए कुछ घोषणाएं की है लेकिन कुछ गंभीर मांगो और समस्याओं का हल नहीं किया गया है जिनका हल जरूरी है. इसलिए हम जिला की तमाम वर्कर्स और हैल्पर्स मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज रहे हैं. रूपरानी ने कहा कि अगर सरकार इस मामले पर संज्ञान नहीं लेती है और जितनी देरी करेगी उनका आंदोलन उतना ही तेज होगा, और सबकी जिम्मेवारी सरकार की होगी.