करनाल: हरियाणा (Haryana) और यूपी (Uttar Pradesh) के किसानों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद सुलझता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. ताजा मामले की बात करें तो करनाल (Karnal) में यमुना नदी (Yamuna River) के पास हरियाणा और यूपी के किसानों के बीच लाठी-डंडे चले हैं.
बताया जा रहा है यूपी के किसानों (Farmers of UP) ने हथियारों और लाठी-डंडों से लालुपुरा गांव के किसानों पर हमला कर दिया. इस हमले में हरियाणा के 6 किसान घायल बताए जा रहे हैं. करनाल के किसानों का आरोप है कि यूपी के कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से हमला कर दिया. करनाल के किसानों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के किसान गन्ने से भरी हुई ट्रॉली लेकर भाग गए.