क्या लोकसभा चुनाव के साथ होंगे हरियाणा विधानसभा के चुनाव ? करनाल :मौजूदा साल हरियाणा के लिए चुनावी साल है क्योंकि लोकसभा चुनाव के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव और निकाय चुनाव भी होने हैं. ऐसे में एक चर्चा ये भी है कि इस साल लोकसभा चुनाव के साथ हरियाणा विधानसभा के चुनाव भी कराए जा सकते हैं. तो क्या वाकई ऐसा होने वाला है या फिर ये सिर्फ कयास भर है. अगर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का बयान सुनेंगे तो साफ हो जाएगा कि बीजेपी लोकसभा के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रही है.
लोकसभा-विधानसभा चुनाव साथ कराने की नीयत : करनाल पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. जेपी दलाल ने जो बयान दिया है उससे एक बार फिर से लोकसभा चुनाव के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव होने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. दरअसल मीडिया ने जेपी दलाल से लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव पर सवाल पूछा तो कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि पीएम मोदी पहले ही एक देश-एक चुनाव की बात बोल चुके हैं. वो चाहते हैं कि आने वाले वक्त में देश के सारे चुनाव एक साथ हो जिससे देश के पैसे की बचत हो सके. इसके लिए कमेटी भी बनाई जा चुकी है. ऐसे में हमारी नीयत भी लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव करवाने की है. लेकिन इस बार क्या ये चुनाव हो पाएंगे या नहीं हो पाएंगे, ये चुनाव आयोग को तय करना है. चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियों की बात की जाए तो भारतीय जनता पार्टी आने वाले चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है.
चुनाव की बीजेपी की तैयारी :आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब एक साथ लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर ऐसा बयान आया हो. हरियाणा राज्य के मुखिया मनोहर लाल खट्टर भी इससे पहले कह चुके हैं कि अगर केंद्रीय नेतृत्व और चुनाव आयोग चाहेगा तो एक साथ दोनों चुनाव होंगे और वे इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में अब कृषि मंत्री जेपी दलाल का लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव करवाने की नीयत होने के बयान ये साफ संकेत देते हैं कि लोकसभा के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं और बीजेपी इसके लिए फुल तैयारी कर रही है.
कांग्रेस तोड़ो यात्रा :जेपी दलाल ने इस दौरान राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होते ही उनकी पार्टी के बड़े नेता उनको छोड़कर चले जाते है. ऐसे में उनकी यात्रा कांग्रेस तोड़ो यात्रा बन जाती है. उन्होंने कांग्रेस के घर-घर कांग्रेस अभियान पर भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को जनता को ये बात भी बतानी चाहिए कि कांग्रेस के वक्त कौन सी कमियां सरकार में रही और बीजेपी के वक्त कौन-कौन से अच्छे काम सरकार ने किसानों के लिए किए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सेवाभाव से देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा कर रही है. साथ ही उन्होंने राम मंदिर पर हो रही राजनीति के सवाल पर कहा कि भारत की संस्कृति में राम हमेशा से प्रेरणा का स्त्रोत रहे हैं और कांग्रेस की बात करें तो यूपीए राज में राम को ही काल्पनिक बता दिया गया था.
ये भी पढ़ें :हरियाणा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव होने की चर्चा, क्या कहते हैं सियासी दल और राजनीतिक विश्लेषक?