हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिव्यांगों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, मांगें न मानने पर दी आंदोलन की चेतावनी

करनाल जिले के दिव्यांगों ने जिला सचिवालय पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही एक मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा. साथ ही सरकार को चेतावनी दी अगर उनकी मांगें नहीं मानी तो वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.

Handicapped protest for pending demands
Handicapped protest for pending demands

By

Published : Jan 10, 2020, 9:45 PM IST

करनाल:दिव्यांग एक बार फिर से आंदोलन करने की तैयारी में हैं. जिला सचिवालय करनाल में दिव्यांगों ने पहुंच कर अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. वहीं दिव्यांगों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की ओर से उनकी पेंशन में मात्र ढाई सौ रूपये की बढ़ोत्तरी की गई है. सरकार ने उनके साथ भद्दा मजाक किया है. एक दिव्यांग को 2250 रुपये पेंशन मिलती है, जोकि उसके और उसके परिवार के लिए काफी नहीं है.

लघु सचिवालय पर दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन

दिव्यांगों ने लघु सचिवालय के बाहर रोष प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार की ओर से दिव्यांग कोष और दिव्यांग एक्ट बनाया जाए, जिससे उनको कुछ सहूलियत मिल सके. रोहतक, भिवानी, हिसार ,करनाल और चंडीगढ़ में पिछले समय में कई बार धरने प्रदर्शन किए. सरकार ने उन के साथ वादा किया था, उनकी मांगों को जल्दी पूरा किया जाएगा. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

दिव्यांगों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:- दुष्यंत चौटाला की जींदवासियों को सौगात, 525 करोड़ की लागत से बनेगा 750 बेड का मेडिकल कॉलेज

सड़क पर आंदोलन की तैयारी में दिव्यांग

दिव्यांगों का कहना है कि सरकार दिव्यागों को कम से कम इतनी पेंशन तो दे, जिससे उनका गुजारा चल सके, या फिर सरकार उनको नौकरी दे. इन्हीं मांगों को लेकर सरकार अगर 1 महीने के अंदर कोई भी सकारात्मक निर्णय लेती है तो ठीक है. इसके साध ही दिव्यांगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

ये भी पढे़ंं:- सहकर्मियों ने नाबालिग मजदूर के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर से भरी हवा, हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details