हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: असंध में धूमधाम से मनाया गया दशम गुरु गोबिंद सिंह का गुरु पर्व - असंध गुरु गोबिंद सिंह गुरु पर्व

गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व को असंध में सिख श्रद्धालुओं ने बड़े ही धूमधाम से मनाया. इस दौरान पानीपत खालसा गतका कमेटी द्वारा युद्ध कला का भी प्रदर्शन किया गया.

guru gobind singhs guru parv celebrated in Assandh
असंध में धूमधाम से मनाया गया दशम गुरु गोबिंद सिंह का गुरु पर्व

By

Published : Jan 17, 2021, 9:59 PM IST

करनाल: जिले के असंध नगर में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया. इस अवसर पर क्षेत्र की संगत के सहयोग से सिख स्टूडेंट सेवा सोसायटी द्वारा विशाल लंगर कार्यक्रम का आयोजन किया गया और साथ ही पानीपत खालसा गतका कमेटी द्वारा युद्ध कला के कौशल का प्रदर्शन किया गया. स्थानीय विधायक शमशेर सिंह गोगी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन में हिस्सा लेकर माथा टेका.

दरअसल आज सुबह तकरीबन दस बजे नगर के गुरद्वारा डेरा साहिब से अरदास के बाद पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन प्रारंभ हुआ और सफीदों मार्ग, कैथल मार्ग, सालवन चौक, नानक पुरा चौक व कॉलेज मार्ग से होता हुआ वापस गुरुद्वारा डेरा साहिब में संपन्न हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प व इत्र वर्षा की गई और साथ ही विभिन्न रागियों व ढाडी जत्थों द्वारा गुरु जस का गायन किया गया.

असंध में धूमधाम से मनाया गया दशम गुरु गोबिंद सिंह का गुरु पर्व

ये भी पढ़ें: ठंड से रहें सावधान, ई-संजीवनी ओपीडी का ऑनलाइन उठाएं लाभ

स्थानीय विधायक शमशेर सिंह गोगी सहित हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेक प्रसाद ग्रहण किया गया. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जीवन चानन महिला महाविद्यालय में शिव सेवा सोसायटी द्वारा विशाल लंगर का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लंगर ग्रहण किया. अबकी बार आयोजित नगर कीर्तन में खास बात ये रही की धर्म प्रचारक गुरु वाणी के अलावा दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भी लोगों को जागरूक करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details