करनाल: भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप की शुक्रवार को करनाल में बैठक हुई. ये बैठक कई घंटों तक चली. ये मीटिंग 26 नवंबर को आंदोलन (farmers protest) के एक साल पूरा होने पर आगे की रणनीति बनाने को लेकर की गई. इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (gurnam singh charuni) ने की. बैठक में फैसला लिया गया कि 24 नवंबर को सांपला में सर छोटू राम की स्मृति के आगे पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. उसके बाद 25 नवंबर को मोड़ा अनाज मंडी अम्बाला से एक पैदल यात्रा की शुरुआत की जाएगी जिसका नाम शहीद किसान सम्मान यात्रा होगा.
ये यात्रा मोड़ा अनाज मंडी अम्बाला से शुरू होकर पानीपत, रोहतक होते हुए टिकरी बॉर्डर पर जाएगी. वहां जाकर ये फैसला लिया जाएगा कि किसान चाहे, वो पंजाब का हो या हरियाणा का, वो कर्जा नहीं भरेगा. किसान कर्जा तब तक नहीं भरेगा जब तक किसानों की मांगें नहीं नाम ली जाती और आंदोलन खत्म नहीं हो जाता. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने साफ कहा कि हम किसी भी कीमत पर किसानों की जमीन नीलाम नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें- 29 नवंबर को किसान ट्रैक्टर पर करेंगे संसद कूच, 26 से दिल्ली की सीमाओं पर जुटने लगेगी भीड़
वहीं उन्होंने कहा कि टिकरी बॉर्डर पर हमारी ये यात्रा 5 दिसम्बर को पहुंचेगी. साथ ही उन्होंने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा कि ये किसान नेता किसान हितेषी नहीं है क्योंकि इतने लंबे समय से किसानों को यहां बैठा रखा है और किन्हीं अज्ञान कारणों से बातचीत नहीं कर रहे. गुरनाम सिंह ने कहा कि ये अनिल विज हीरो बन रहे हैं, गुमराह कर रहे हैं, अगर सरकार लायक थी तो 11 दौर में कोई हल क्यों नहीं निकाला. हमने तो अभी भी बातचीत से इनकार नहीं किया.