करनाल: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन (agricultural law Farmers movement) लगातार जारी है. इस बीच किसानों और सरकार के बीच की खाई भी बढ़ती नजर आ रही है. इस बार किसान और सरकार धान की खरीद (Paddy procurement in Haryana) को लेकर आमने-सामने नजर आ सकते हैं. दरअसल किसानों की धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है. ऐसे में किसान धान की फसल को काटकर मंडी में बेचने के लिए आ रहे हैं.
हालांकि अभी तक सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है. सरकार ने पहले धान की खरीद के लिए 1 अक्टूबर का दिन निर्धारित किया, लेकिन 30 सितंबर को सरकार ने फैसला किया कि धान की खरीद 1 अक्टूबर नहीं बल्कि 11 अक्टूबर (Paddy procurement 11 October Haryana) से शुरू होगी. सरकार के इस फैसले को लेकर किसानों में रोष देखा जा रहा है. इस पूरे मामले पर किसान नेता गुरनाम चढूनी ने वीडियो जारी कर हरियाणा सरकार को चेतावनी दी है.
क्योंकि किसानों की पकी-पकाई फसल मंडियों में पड़ी है. ना तो वहां शैड की व्यवस्था है और ना ही तिरपाल की. जिसकी वजह से बारिश की वजह से किसानों की फसल खराब हो रही है. वीडियो में गुरनाम चढूनी ने कहा है कि अगर 1 अक्टूबर से सरकार धान की खरीद शुरू नहीं करती तो किसान भाई 2 अक्टूबर से बीजेपी-जेजेपी नेता, विधायक और सांसद के घर के सामने धान की ट्रॉली लगाकर घेर लो.