करनाल:भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam singh Chaduni) ने मंगलवार को पंजाब चुनाव में पूरे प्रदेश में प्रत्याशी (BKU Contest Punjab Election) उतारने का ऐलान किया है. दरअसल हरियाणा के करनाल जिले के डेरा कार सेवा गुरुद्वारा में सोमवार को देर रात तक भारतीय किसान यूनियन की बैठक चली. इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी पहुंचे थे. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के सीनियर नेता सुरजीत सिंह फूल समेत प्रदेश के सभी जिलों के जिला प्रधान और बाकी पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
इस बैठक में गुरनाम चढूनी ने ऐलान किया कि वो पूरे पंजाब में प्रत्याशी उतारेंगे. गुरनाम चढूनी ने कहा कि हमने वहां पर मिशन पंजाब (Gurnam Chaduni Mission Punjab) शुरू किया है. गुरनाम चढूनी ने इस दौरान साफ किया कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग पंजाब को लूट रहे हैं उन्हें किनारे करने के लिए ऐसा करना होगा. पंजाब में यदि कोई भी किसान किसी सीट से चुनाव लड़ेगा तो उसकी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि 70 साल से पंजाब में राजनीतिक दलों ने किसानों का भला नहीं किया.
ये पढ़ें-करनाल एग्रो मॉल में पहुंचे राकेश टिकैत, गृहमंत्री विज पर निशाना साधते हुए सरकार को दी चेतावनी