करनाल: शनिवार को घरौंडा टोल प्लाजा पर किसानों के ऊपर हुए लाठीचार्ज (Lathi Charge On Farmers) का मामला तूल पकड़ चुका है. लाठीचार्ज के बाद से किसान भड़के हुए हैं. लाठीचार्ज के विरोध में किसान प्रदेश में जगह-जगह रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. राजा महाराजा टोल प्लाजा करनाल पर भी किसानों ने डेरा डाल दिया है. किसानों का कहना है कि जब तक हिरासत में लिए गए उनके किसान भाइयों को नहीं छोड़ा जाता तब तक वो यहां से नहीं हटेंगे.
टोल प्लाजा पर पहुंचे किसान नेता गुरनाम चढूनी (Gurnam Singh Charuni) ने भी हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना (Haryana government) साधा. गुरनाम चढूनी ने कहा कि उस अधिकारी पर एफआईआर दर्ज कर बर्खास्त किया जाना चाहिए, जिसने किसानों का सिर फोड़ने का आदेश दिया. चढूनी ने कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है और आमजन को परेशान कर रही है. करनाल के बीजेपी के कार्यक्रम में पूरे करनाल की किलाबंदी कर दी गई. ये सरकार के डर को दिखाता है.
उन्होंने कहा कि पानी अब सिर से ऊपर निकल गया है. इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) के नेता बैठक करके आगे का निर्णय लेंगे और अब किसी बड़े कदम से सरकार को जवाब देने का समय आ गया है.