हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: आत्महत्या की कोशिश करने वाले किसान से मिले गुरनाम सिंह चढूनी - Jhanjhadi village farmer suicide attempt case

करनाल में आत्महत्या की कोशिश करने वाले किसान का हालचाल जानने गुरनाम सिंह चढूनी पहुंचे. कुछ दिन पहले बैंक का लोन ना चुकाने की स्थिति में झंझाडी गांव में किसान ने आत्महत्या की कोशिश की थी.

Gurnam Chadhuni meets farmer who attempted suicide in karnal
Gurnam Chadhuni meets farmer who attempted suicide in karnal

By

Published : Oct 20, 2020, 10:11 PM IST

करनाल: शहर के झंझाडी गांव में पॉल्ट्री किसान ने बैंककर्मियों से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. मंगलवार को उसी किसान का हाल चाल जानने और पीड़ित के परिजनों से मिलने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी करनाल पहुंचे.

बता दें कि कुछ दिन पहले बैंक का लोन ना देने के चलते झंझाडी गांव में एक पॉल्ट्री किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया था. तबीयत खराब हुई और उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद गुरनाम सिंह चढूनी उनका हाल चाल जानने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर साधा निशाना और कहा कि सरकार ने किसानों का बुरा हाल कर दिया है.

आत्महत्या की कोशिश करने वाले किसान से मिले गुरनाम चढूनी, देखें वीडियो

चढूनी ने कहा कि किसान की हालत आज देश में क्या हो गई है, ये सबके सामने हैं. इस मामले में बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और किसान को राहत मिलनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि पूंजीपति बैंक का पैसा लेकर भाग जाते हैं, उन पर तो कार्रवाई नहीं होती. वहीं बरोदा उप चुनाव और दुष्यन्त चौटाला पर हमला बोलते हुए कहा कि जो नेता बात करता था कि वो देवीलाल का खून है. आज वो ही किसानों के हक में आवाज ना उठाकर इस कृषि बिलों का समर्थन कर रहा है.

ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव के बाद बदल जाएंगे राजनीतिक समीकरण- हुड्डा

ऐसे में किसानों की हक की आवाज़ उठाने के लिए दुष्यन्त चौटाला को इस्तीफा देना चाहिए. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण की संज्ञा देकर फिर से चढूनी बोलते हुए नजर आए उन्होंने कहा कि भाकियू किसानों के हक की आवाज़ उठाता रहा है और आगे भी उठाएंगा. वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस को ये बात सामने आकर कहनी चाहिए कि अगर उनकी सरकार आएगी तो फसल का एमएसपी की गारंटी देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details