हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर पर निकली बारात, शगुन का सामान भी किसानों में बांटा - करनाल ट्रैक्टर सवार बाराती

किसान आंदोलन का समर्थन करने लोग आगे आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा करनाल की एक बारात में देखने को मिला. जहां किसानों के समर्थन में सुमित नाम का दूल्हा अपने ट्रैक्टर पर किसानों का झंडा लगाकर शादी करने पहुंचा.

karnal groom tractor
करनाल में किसान आंदोलन के समर्थन में दुल्हे ने ट्रैक्टर पर निकाली बारात

By

Published : Dec 4, 2020, 12:22 PM IST

करनाल:सीएम सिटी करनाल में अनोखी शादी देखने को मिली. इस शादी को अनोखा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि दुल्हा और बाराती लगजरी कारों में नहीं बल्कि किसानों के प्रमुख वाहन यानी ट्रेक्टरों पर सवार होकर होटल पहुंचे. ऐसा दुल्हे के कहने पर किया गया, जिसने किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए ये अनोखा तरीका अपनाया.

इसके अलावा बारात में महिलाओं ने मंगल गीत तो गाए ही साथ ही किसान एकता जिंदाबाद के नारे भी इस दौरान लगाए गए. साथ ही ईश्वर से सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना भी गई ताकि सरकार आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों को स्वीकार करे.

किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर पर निकली बारात

पेशे से इंजीनियर सुमित की शादी पानीपत के सैनिक परिवार के रोहताश सिंह की बेटी लिपिता से हुई. वैसे तो शादी एक फाइव स्टार होटल में की गई, लेकिन किसानों के समर्थन में ये बारात बड़ी ही सादगी के साथ ट्रैक्टरों पर सवार होकर होटल के गेट पर पहुंची. बेटे के इस कदम से सुमित के पिता बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि सुमित ने किसानों का हौंसला बढ़ाने के लिए आज जो कदम उठाया उससे पूरा परिवार गौरवांवित महसूस कर रहा है. युवाओं को सुमित से प्रेरणा लेनी चाहिए.

ये भी पढ़िए:7:30 घंटे चली बातचीत के बाद भी नहीं निकला हल, बॉर्डर पर ही डटे रहेंगे किसान

वहीं सुमित की मां ने बताया कि शादी में मिलने वाले शगुन से वो किसानों की आर्थिक मदद करेंगी, ताकि किसानों का प्रदर्शन जारी रह सके. सुमित की मानें तो शादी के बाद वो अपनी दुल्हन को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर जाकर किसानों का समर्थन जरूर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details