करनाल: शहर की हनुमान कॉलोनी में रहने वाली एक युवती की शादी सिर्फ इसलिए टूट गई क्योंकि युवती के पिता ने दहेज में बड़ी गाड़ी नहीं दी. युवती के परिजनों ने शादी की तैयारियों भी पूरी की हुई थी और बारात का इंतजार किया जा रहा था लेकिन आखिरी वक्त पर दुल्हे और उसके परिवार ने बड़ी गाड़ी की डिमांड की जिसे दुल्हन का परिवार पूरी ना कर सका.
दुल्हन के परिजनों का कहना है कि वो दुल्हे को दहेज के तौर पर छोटी गाड़ी देने के लिए भी तैयार थे लेकिन उसके परिजन बड़ी गाड़ी की मांग करते रहे और उनकी डिमांड पूरी ना होने पर वो बारात लेकर नहीं पहुंचे.
वहीं शादी जोड़े में तैयार बैठी दुल्हन को नहीं पता था की उसकी शादी दहेज लोभी इंसान से हो रही है और आखिरी वक्त पर डिमांड पूरी ना होने पर दुल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचेगा. दुल्हन ने कहा कि जब लड़का मुझे घर देखने के लिए आया था तब उसने मुझसे पूछा था कि उसको मैं पसंद हूं तो मैंने हां कह दिया था और मेरी भाभी ने भी उसे पूछा था की क्या तुमको हमारी लड़की पसंद है तो उसने भी हां कहा था लेकिन पता नहीं क्यों आज वो बरात लेकर नहीं आया.