करनाल: पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने सचिवालय के सामने धरना दिया. कर्मचारी संघ नेशनल बॉडी के आदेश पर पूरे हरियाणा भर के सभी हेडक्वाटर पर एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं. कर्मचारियों ने कहा कि यदि हमारी मांग नहीं पूरी हुई तो हमलोग भगत सिंह की विचारधारा अपना लेंगे.
भूख हड़ताल पर बैठे सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन नीति की चाहते हैं बहाली - पेंशन बहाली की मांग
पूरे हरियाणा में सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की मांग पर लेकर एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. कर्मचारियों ने जल्द मांगें पूरी ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
सचिवालय के सामने धरना देते सरकारी कर्मचारी
प्रधान पदम सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक दिन की भूख हड़ताल सरकार को चेताने के लिए की गई है. मांगें जल्द नहीं मानी गई तो हम बड़ा आंदोलन छेड़ने में पीछे नहीं हटेंगे.