हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में सुशासन दिवस कार्यक्रम, सांसद नायब सैनी ने लोगों को किया संबोधित - करनाल नायब सिंह सैनी

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को देश भर में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी अधिकारियों को संबोधित किया. करनाल में आयोजित कार्यक्रम में सांसद नायब सिंह सैनी ने शिरकत की.

good governance day program in karnal
good governance day program in karnal

By

Published : Dec 25, 2019, 7:13 PM IST

करनाल: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर आज कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

विशिष्ट अतिथि के तौर पर मेयर रेनू बाला गुप्ता और अन्य बीजेपी नेता उपस्थित रहे. नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम के बाद लघु सचिवालय में राजस्व विभाग के नवनिर्मित आधुनिक रिकॉर्ड रूम का भी उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई जिस पर गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया.

करनाल में सुशासन दिवस कार्यक्रम, देखें वीडियो

सीएम ने अधिकारियों को किया संबोधित

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम से ही सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी अधिकारियों को संबोधित किया. जिला के तीनों उपमंडल असंध, इंद्री तथा घरौंडा में भी सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें:- फतेहाबाद लघु सचिवालय में सुशासन दिवस, सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से अधिकारियों को किया संबोधित

इस अवसर पर हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय समारोह गुरुग्राम में मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 22 जिलों की वेबसाइट सरल पोर्टल की अतिरिक्त सेवाएं, लोकायुक्त पोर्टल, लालडोरा मुक्त ग्राम सिरसी, डिजिटल मैप तथा 91 तहसीलों की वेब हॉल का शुभारंभ किया.

क्यों मनाया जाता है सुशासन दिवस ?

भारत में सुशासन दिवस हमारे पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को मनाया जाता है. उन्हें राष्ट्र के लिए नेतृत्व, सेवा, सही निर्णय और एक जबरदस्त राजनीतिक माइंडसेट के लिए जाता है. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में 25 दिसंबर को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की. ये राष्ट्र की सभी नीतियों और निर्णयों को मनाने का दिन है. भारत सरकार द्वारा घोषित सुशासन दिवस पर पूरे दिन काम किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details