करनाल: सीएम सिटी करनाल में महिलाओं की आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अभी मंगलवार को मानसिक रूप से परेशान महिला ने अपने दो बच्चों के साथ पश्चिम यमुना नहर में छलांग लगा दी थी. अब बुधवार को 61 साल की महिला ने गोगड़ीपुर गांव की नहर (gogri village canal) में छलांग लगाई है.
महिला के परिवार वालों का कहना है जबसे कोरोना का दौर आया है महिला मानसिक तौर पर परेशान चल रही थी. जब परिवार वालों को महिला घर में कहीं नहीं मिली तो उसकी तलाश शुरू की गई. परिवार के लोग महिला को ढूंढने के लिए गांव की तरफ गए, लेकिन महिला का कोई अतापता नहीं चल पाया.
ये भी पढ़िए:क्राइम सिटी बन रहा गुरुग्राम! 5 महीने में 245 से ज्यादा अवैध हथियार बरामद, ACP बोले- शहर छोड़ दें अपराधी