हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवती की मौत, रेलवे लाइन पार करते वक्त हुआ हादसा - करनाल ट्रेन हादसा

हरियाणा में करनाल गांव शामगढ़ में दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है. हादसे में 19 साल की युवती ट्रेन की चपेट (girl died in karnal train accident) में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब रजनी अपनी मां के साथ खेत में जा रही थी.

girl-died-in-karnal-train-accident
girl-died-in-karnal-train-accident

By

Published : Dec 15, 2022, 6:32 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल गांव शामगढ़ में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है. हादसे में शामगढ़ गांव के पास रेलवे लाइन पार करते समय ट्रैन की चपेट (karnal train accident) में आने से 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज (Kalpana Chawla Medical College) में भिजवा दिया और परिजनों के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

हादसे की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि करनाल गांव शामगढ़ की रहने वाली 19 साल की रजनी अपनी मां के साथ खेत में काम करने के लिए जा रही थी. रजनी की मां रेलवे लाइन पार करके दूसरी ओर चली गई थी. रजनी जैसे ही रेलवे लाइन पार करने लगी तो वह ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक (girl died in karnal) मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी.

तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है.वहीं जीआरपी पुलिस अधीकारी अमर सिंह ने बताया कि रजनी 12वीं की पढ़ाई के बाद कंप्यूटर कोर्स कर रही थी. जब रजनी अपनी मां के साथ खेत जा रही थी तो उसी दौरान दिल्ली से अमृतसर जा रही सचखंड एक्सप्रैस की चपेट में आ गई.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड से 27 वर्षीय युवक की मौत, खेत में पड़ा मिला शव

जिससे रजनी की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों और गांव वालों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि यह एक हादसा है (karnal train accident) जीआरपी पुलिस अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि युवती रजनी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में 174 की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी की JLN नहर में मिला युवक का शव, 6 दिन से था लापता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details