करनाल: खबर है कि तखाना गांव (Takhana Village Karnal) में बदनामी के डर से दो नाबालिग छात्रों ने आत्महत्या (two students committed suicide in Karnal) कर ली. जानकारी मिली है कि करीब दो दिन पहले गांव की ही एक लड़की ने दो छात्र विशाल और साहिल पर छेड़छाड़ का आरोप (girl accused two students of molestation) लगाया था. मामला पुलिस के पास पहुंचा. जिसके बाद पुलिस के सामने दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया.
अगले ही दिन रविवार को दोनों छात्र विशाल और साहिल ने जहर निगल लिया. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन दोनों की मौत हो गई. एक साथ दोनों छात्रों की मौत की खबर पता चली तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना पाकर तरावड़ी थाना प्रभारी प्रमोद गौतम भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर परिजनों को शांत करवाया.