हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: घरौंडा के विधायक ने किया नागरिक अस्पताल का दौरा - घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण

घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने करनाल के नागरिक अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अस्पताल में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पढ़ें पूरी खबर..

ghauranda mla harvinder singh
ghauranda mla harvinder singh

By

Published : Mar 21, 2020, 10:51 PM IST

करनाल: विधायक हरविंत्र कल्याण ने शनिवार को करनाल शहर के सामान्य नागरिक अस्पताल में बने आईसोलेशन वार्ड का दौरा किया. अपने दौरे के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन तथा अस्पताल की ओर से की गई तैयारियों पर संतुष्टि जाहिर की. उन्होंने डॉ. राजेंद्र से जिले में मौजूद पीएचसी के संबंध में जानकारी ली और नव निर्मित लैब की व्यवस्थाओं के बारे में जाना. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

22 मार्च को जनता का कर्फ्यू

बता दें कि 22 मार्च को देश में कोरोना वायरस के चलते जनता कर्फ्यू रहेगा. कोई भी इंसान कहीं पर नहीं जाएगा. जनता कर्फ्यू को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने अपने राज्यों की सभी सेवाएं बंद कर दी हैं. राज्यों में ट्रांसपोर्ट बंद रहेगा. इसके साथ ही गो एयर ने अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. भारतीय रेल भी नहीं चलेगी.

ये भी पढ़िए:CORONA EFFECT: चंडीगढ़ में धारा 144 लागू, 4-5 लोगों के एक साथ इकट्ठे होने पर रोक

बता दें कि पीएम मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7:00 बजे से शाम 9 बजे तक सभी को घर में रहने के लिए कहा है. इसके साथ ही सभी लोग शाम 5 बजे डॉक्टर्स और सैना का धन्यवाद भी करेंगे. जो उनकी सेवा में हरदम तैयार हैं. पीएम मोदी ने इसे जनता कर्फ्यू नाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details