हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: गर्भ में लिंग जांच करने वाले का भंडाफोड़, 1 आरोपी गिरफ्तार - करनाल लिंग जांच मामला

करनाल स्वास्थ्य विभाग ने गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग बताने वाले एक केंद्र का भंडाफोड़ किया है. टीम ने सहारनपुर के कस्बा के जीवन ज्योति अस्पताल और अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र के दलाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Gender checker accused arrested i
Gender checker accused arrested i

By

Published : Dec 15, 2020, 11:00 PM IST

करनाल:पीएनडीटी एक्ट को सख्ती से लागू करवाने में स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सक्रियता. एक माह में रेड की दूसरी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है ता सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली कि यूपी के जिला सहारनपुर के कस्बा छुटमुलपुर में जीवन ज्योति अस्पताल और अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र पर कथित रूप से गर्भवती महिलाओं की लिंग जांच का धंधा होता है.

उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद रेड के लिए एक टीम तैयार की गई और एक नकली गर्भवती महिला को तैयार कर उसे छुटमुलपुर ले जाकर उक्त अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड के लिए भेजा गया. इस धंधे में संलिप्त दलाल ने गर्भवती महिला का लिंग जांच करवाया और गर्भ में पल रहे भ्रुण को लड़की बताया. जांच के लिए 14 हजार 500 रूपये में सौदा तय किया गया था. महिला ने तय अनुसार उक्त रकम दलाल को दे दी. इस बीच जैसे ही रेड की गई दलाल को रंगे हाथो पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें:सिंघु बॉर्डर से लौट रहे किसानों की ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की दर्दनाक मौत

सिविल सर्जन ने बताया कि मौके पर सहारनपुर जिला की पीएनडीटी टीम को बुलाया गया और दोनो जिलो की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए दलाल राव शेर खान को फतेहपुर पुलिस थाना जिला सहारनपुर को सौंप दिया और रेड से सम्बंधित सभी मूल दस्तावेज और ब्यान इत्यादि भी उक्त जिला की पीएनडीटी टीम को सौंप दिए. ताकि जीवन ज्योति अस्पताल और अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र के डॉक्टर के विरूद्ध इस एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जा सके.

उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई को पूरा करने के बाद करनाल की टीम देर रात 2 बजे अपने शहर लौटी. गौरतलब है कि करनाल जिला में पिछले दो महीनो के दौरान एमटीपी एक्ट के अंतर्गत इन्द्री और असंध ब्लॉक में भी दो रेड की गई तथा एक रेड जिला से बाहर उत्तर प्रदेश के ही कस्बा गंगोह में कुछ दिन पहले की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details