करनाल:पीएनडीटी एक्ट को सख्ती से लागू करवाने में स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सक्रियता. एक माह में रेड की दूसरी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है ता सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली कि यूपी के जिला सहारनपुर के कस्बा छुटमुलपुर में जीवन ज्योति अस्पताल और अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र पर कथित रूप से गर्भवती महिलाओं की लिंग जांच का धंधा होता है.
उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद रेड के लिए एक टीम तैयार की गई और एक नकली गर्भवती महिला को तैयार कर उसे छुटमुलपुर ले जाकर उक्त अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड के लिए भेजा गया. इस धंधे में संलिप्त दलाल ने गर्भवती महिला का लिंग जांच करवाया और गर्भ में पल रहे भ्रुण को लड़की बताया. जांच के लिए 14 हजार 500 रूपये में सौदा तय किया गया था. महिला ने तय अनुसार उक्त रकम दलाल को दे दी. इस बीच जैसे ही रेड की गई दलाल को रंगे हाथो पकड़ लिया गया.