करनाल: हरियाणा के करनाल में NDRI से ITI जाने वाली रोड पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने गेहूं विहार के कर्मचारी की बाईक को टक्कर मार (Gehoon Vihar Institute employee dies in Karnal) दी. इस हादसे में कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
गेहूं विहार करनाल के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार ने कुचला - करनाल में कार ने बाइक को मारी टक्कर
करनाल में गेंहू विहार संस्थान के कर्मचारी को तेज रफ्तार कार चालक ने कुचल दिया. दर्दनाक सड़क हादसें में कर्मचारी की मौके पर ही मौत (Gehoon Vihar Institute employee dies in Karnal) हो गई. घटना के बाद कार मालिक कार छोड़कर फरार हो गया.
![गेहूं विहार करनाल के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार ने कुचला करनाल में सड़क हादसा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16794785-thumbnail-3x2-karnal.jpg)
जानकारी के अनुसार रामकुमार गेंहू विहार करनाल में कर्मचारी था. आज सुबह जब वह अपनी बाईक पर सवार होकर काम पर जा रहा था. उसी समय रास्ते में उसकी बाईक को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही रामकुमार की मौत हो गई. गाड़ी चालक हादसे के बाद गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी धर्मपाल ने बताया हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी गाड़ी चालक काफी तेज रफ्तार में था. घटना के बाद वो गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.