करनाल:जिले के नीलोखेड़ी हलके की 14 साल की रेप पीड़िता ने खुदकुशी कर ली है. 2019 में लड़की के साथ गैंगरेप हुआ था. पीड़िता के मां-बाप बेहद गरीब हैं. पिता करनाल कोर्ट के बाहर रेहड़ी-फड़ी लगाकर गुजर बसर करते थे, लेकिन आरोपियों द्वारा परेशान करने के चलते पूरा परिवार करनाल से नीलोखेड़ी जाकर रहने लग गया.
बताया जा रहा है कि वहां पर भी आरोपियों द्वारा परिवार को परेशान किया जा रहा था. जिस समय तक पीड़िता के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया उस समय उसकी उम्र महज 12 से 13 साल थी. पीड़िता को न्याय ना मिलना, कोर्ट में चल रहे केस में वकीलों द्वारा भद्दे सवाल पूछना पीड़िता की मानसिक हालत को खराब कर रहा था.
गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल ये भी पढ़ें-सिलेंडर में ब्लास्ट होने से चाचा-भतीजे झुलसे, खाना बनाते समय हुआ हादसा
पीड़िता आरोपियों से परेशान रहती थी. आरोपियों द्वारा उस पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. पीड़ित लड़की के साथ 2019 में गैंगरेप होने के बाद डिप्रेशन में आकर उसने स्कूल तक जाना छोड़ दिया था. परिजनों ने इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने इसमें सही तरीके से कार्रवाई नहीं की है. जिसके चलते बीते कल उसने फांसी लगा लेने जैसा कदम उठा लिया.
मेल नहीं खाते पुलिस और मृतका के परिजनों के बयान
इस पूरे मामले में पुलिस और परिजनों का बयान मेल नहीं खाता है. जांच अधिकारी रमेश कुमार का कहना है कि पूरा परिवार पहले करनाल में रहता था. बाद में नीलोखेड़ी में शिफ्ट हो गया था. मृतक लड़की के पिता के अनुसार वो पिछले 6 महीने से बिल्कुल सुरक्षित हैं.
ये भी पढे़ं-चंडीगढ़: एसएचओ ऑफिस में लगी आग, कोठी पर कब्जा करने के मामले से जुड़ी फाइल सुरक्षित