हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल के युवक की अमेरिका में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार शव लाने के लिए लगा रहा गुहार - करनाल युवक मौत अमेरिका

करनाल की पालम कॉलोनी के 22 साल के गगनदीप की अमेरिका में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. गगनदीप का शव उसके कमरे में मिला है. ऐसा भी बताया जा रहा है गगनदीप के शरीर में 2 प्रकार के जहर मिले हैं. परिवार ने सरकार से शव को करनाल लाने की गुहार लगाई है.

gagandeep-of-palam-colony-karnal-died-in-suspicious-circumstances-in-america
करनाल की पालम कॉलोनी के युवक की अमेरिका में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत.

By

Published : Apr 27, 2021, 2:59 PM IST

करनाल: जिले की पालम कॉलोनी के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आ रही है.बता दें गगनदीप की एक बहन कनाडा में रहती है. जब गगनदीप की बहन ने अमेरिकी पुलिस से संपर्क साधा तो पता चला कि उसकी बॉडी में 2 प्रकार के जहर मिले हैं. हालांकि गगनदीप का अभी पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. वहीं परिवार के लोग गुहार लगा रहे हैं कि उसका शव करनाल लाया जाए.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: सरकारी स्कूल के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या की आशंका

गगनदीप मई 2019 में अमेरिका गया था. गगनदीप अमेरिका में एक स्टोर में काम करता था. परिवार ने बताया कि गगनदीप से रोजाना वीडियो कॉल के माध्यम से बात भी होती थी.फिलहाल अमेरिकी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

करनाल की पालम कॉलोनी के युवक की अमेरिका में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत.

ये भी पढ़ें:रादौर बस स्टैंड के बाथरूम में बंद मिले दो युवकों में से एक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

गगनदीप के परिवार के लोग चाहते हैं कि वे सभी अंतिम बार गगनदीप को देख लें. परिवार ने शव को भारत लाने की मांग की है. परिवार ने बताया कि गगनदीप अच्छी तरह से अमेरिका में सेटल हो गया था और घर पर पैसे भी भेजता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details