हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

संत बाबा राम सिंह का कल होगा अंतिम संस्कार, किसानों के समर्थन में की थी आत्महत्या - karnal baba ram singh Funeral

शुक्रवार को करनाल के सिंगडा गुरुद्वारे में संत बाबा राम सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार करके उस स्थान पर ही उनकी समाधि बनाई जाएगी.

saint baba ram singh
saint baba ram singh

By

Published : Dec 17, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 9:35 PM IST

करनाल:संत बाबा राम सिंह के अंतिम दर्शन करने के लिए उनका पार्थिव शरीर सिंगडा के गुरुद्वारे में रखवा गया है. शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार गुरुद्वारे में ही किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार करने का स्थान गुरुद्वारे के लोगों के द्वारा बनाया जा रहा है.

अंतिम संस्कार करके उस स्थान पर ही उनकी समाधि बनाई जाएगी, ताकि बाद में भी संगत वहां पर माथा रख के उनके दर्शन कर सके. कल भी उनके अंतिम संस्कार के दिन हजारों की संख्या में संगत और राजनीतिक लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

संत बाबा राम सिंह का कल होगा अंतिम संस्कार, देखें वीडियो

कौन हैं संत बाबा राम सिंह?

सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ बुधवार को करनाल के संत बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. संत राम सिंह के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. संत राम सिंह करनाल के सिंगडा गांव के गुरुद्वारे में रहते थे.

गोली लगने के बाद संत राम सिंह को पानीपत के पार्क अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां डॉक्टर्स ने संत रामसिंह को मृत घोषित कर दिया. सोनीपत पुलिस को संत के पास से सुसाइट नोट भी मिला है.

संत ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?

किसानों का दुख देखा, अपने हक के लिए सड़कों पर बैठे हैं. बहुत दिल दुखा है. सरकार न्याय नहीं दे रही, जुल्म है. जुल्म करना पाप है, जुल्म सहना भी पाप है. किसी ने किसानों के हक में और जुल्म के खिलाफ कुछ किया, कुछ नहीं किया. कइयों ने सम्मान वापस किये, पुरुस्कार वापस करके रोष जताया. मैं किसानों के हक के लिए और सरकार के जुल्म के खिलाफ आत्महत्या करता हूं. ये जुल्म के खिलाफ आवाज है. ये कीर्ति किसानों के हक में आवाज है. वाहे गुरू जी का खालसा. वाहे गुरू जी की फतेह.

Last Updated : Dec 17, 2020, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details