करनाल: पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आईडी स्वामी आज पंचतत्व में विलिन हो गए. उनके अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, सांसद संजय भाटिया समेत बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे. जिला प्रशासन की ओर से राजकीय सम्मान के साथ पूर्व गृह राज्यमंत्री आईडी स्वामी को अंतिम विदाई दी गई.
दोस्त को याद कर भावुक हुए शशिपाल मेहता
पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता भी अपने दोस्त आईडी स्वामी को आखिरी विदाई देने पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान वो भावुक हो गए. आज जब शशिपाल मेहता ने अपने दोस्त आईडी स्वामी को आखिरी विदाई दी तो उनकी आंखों में आंसू थे और वो अपने दोस्त को याद कर भावुक हो गए.
उन्होंने बताया आईडी स्वामी केंद्र सरकार में जब गृह राज्य मंत्री थे तब मैं हरियाणा सरकार में उद्योग मंत्री था. मैं हमेशा स्वामी जी को अपने लेफ्ट साइड में बैठाता था. अपने जीवन में मैने उनसे बहुत कुछ सीखा है.