करनाल: हरियाणा में बुधवार को फल-सब्जियों के दाम जारी हो गए हैं. हर बार की तरह आज भी मटर, टमाटर, गाजर, आलू के दामों के अपडेट दे दिए गए हैं. आज भी हरी सब्जियों के भाव में रोजाना की तरह ही उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं सूबे में सब्जियों की महंगाई से थोड़ा-बहुत राहत भी जरूर मिली है.
आम आदमी के बजट का भी मंडी भाव आज देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर फलों के दाम में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं नजर आया है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी दिनों में फलों के दामों भी कुछ कमी आ सकती है. फिलहाल, इन दिनों मंडियों में फल सब्जियों की आवक में सुधार हो रहा है. जानें आज क्या हैं हरियाणा में सब्जियों के दाम.
Fruits Price in Haryana: हरियाणा में सब्जी और फलों के जारी हुए ताजा भाव, जानिए कितने रुपये किलो बिक रहा फल - हरियाणा में फलों की कीमत
हरियाणा मंडी एसोसिएशन की ओर से सब्जी और फलों के दाम जारी कर दिए गए हैं. ताजा अपडेट क्या हैं, क्या कुछ महंगा और सस्ता हुआ है, आइए जानते हैं आज के मंडी भाव में.
हरियाणा में फल सब्जियों के दाम
हरियाणा सब्जी मंडी के भाव के मुताबिक हरी मिर्च के दाम बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. वहीं भिंडी के दाम भी आसमान छूते हुए दिखाई दे रहे हैं. मशरूम में भी हर रोज की तरह इस बार भी कुछ बढ़त नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें-हरियाणा में फल सब्जियों के दाम जारी, मशरूम और शिमला मिर्च ने बिगाड़ा बजट, फलों की कीमत में भी बदलाव