करनाल:सत्य साईं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है. इस अस्पताल में हृदय रोग से पीड़ित कई मरीजों का निशुल्क इलाज हो रहा है.
मानवता की मिसाल बना ये अस्पताल
सत्य साईं सेवा संगठन अस्पताल समाज में ह्दय रोग से पीड़ित लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. करनाल स्थित साईं सेंटर में पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस को संबोधित कर जानकारी दी. कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित साईं सेंटर में प्रतिदिन निशुल्क इलाज जारी है. अस्पताल में मरीज और उनके सहायकों के लिए भोजन के प्रबंध भी किए जा रहे है.
सत्य साईं सुपर अस्पताल में मरीजों को मिल रहा है फ्री इलाज, देखें वीडियो कई देशों में दे रहा है निशुल्क सेवाएं
आपको बता दें कि सत्य साईं सेवा संगठन ने भारत में ही नहीं बल्की कई देशों में समाज हित के लिए कई कार्य किए है. इसमें स्वास्थ्य शिक्षा और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में संगठन अहम भूमिका निभा रहा है. वहीं करनाल स्थित साईं सेंटर में समिति ने वित्त और सेवा का आयोजन किया गया है. आपको बता दें कि इस अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपना पेट भरते हैं.
ये भी जानें-गे डेटिंग ऐप के जरिए इस गैंग ने सैकड़ों हाई प्रोफाइल लोगों से लूटे लाखों रुपये
यहां लोग नहीं कर रहे पैसे के लिए काम
करनाल पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नमीश ने बताया कि सत्य साईं संगठन के स्कूलों ने निःशुल्क शिक्षा प्रधान करने के पीछे उनके अध्यापकों का दिल, उनकी मोहब्बत और उनका जुनून है. उन्होंने कहा कि यहां लोग पैसे लिए काम नहीं करते हैं. आज के सरकारी शिक्षकों को भी मानवीय मूल्यों की शिक्षा नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि आजकल लोग गुरुओं को सम्मान देना भूल गए है.