कैथल: आज के समय में ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आते हैं, लेकिन ऐसे भी कुछ लोग हैं जो बहकावे में आकर ठगों को बाय हैंड लाखों रुपये दे देते हैं. ऐसा ही एक मामला कैथल से सामने आया है. जहां एक व्यक्ति बहकावे में आकर अपने 35 लाख रुपये ठग को दे बैठा.
मामला कैथल के ढांड कस्बे से सामने आया है. जहां पीड़ित ठग के बहकावे में आ कर भारत गैस एजेंसी की फ्रेंचाइजी लेने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया. पीड़ित का नाम हर्षवीर है, जिसके कहने पर पुलिस की ओर से आरोपी के ऊपर धारा 420 और धारा 406 के तहत केस दर्ज किया गया है.
शख्स के साथ 35 लाख का फ्रॉड
ये एफआईआर तब दर्ज हुई जब शिकायतकर्ता हाई कोर्ट के दरवाजे पर पहुंचा और साथ ही उनने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से भी गुहार लगाई. जिसके बाद अनिल विज ने कैथल पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए कहा.