करनाल: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि पुलिस भी लगातार लोगों को शातिरों के झांसे में ना आने की अपील कर रही है. बावजूद इसके लोग ठगों के जाल में फंस रहे हैं. विदेश भेजने के नाम पर करनाल के तरावड़ी क्षेत्र में लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें:अगर आप भी विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, कहीं भारी ना पड़ जाए छोटी सी लापरवाही
करनाल में कबूतरबाजी का मामला: करनाल पुलिस ने कबूतरबाजी के मामले में साइप्रस भेजने के नाम पर करीब 9 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में अमित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी अमित यमुनानगर जिले का रहने वाला है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस वारदात का मुख्य आरोपी नरेंद्र कैहरवा गांव का है. आरोपी अमित नरेंद्र का साला है. आरोपी नरेंद्र ने अपनी पत्नी सोनी देवी के माध्यम से पीड़ित पक्ष से सम्पर्क किया और बाकि आरोपियों के खातों में उनसे पैसे डलवाकर अपने पास मंगवा लिए. आरोपी नरेंद्र पिछले करीब पांच-छह साल से साइप्रस में ही रहा है और बाद में उसकी पत्नी सोनी देवी भी साइप्रस में ही उसके पास चली गई थी. इस मामले में आरोपी अमित ने भी शिकायतकर्ता कोमल से नरेंद्र के कहने पर अपने खाते में पैसे जमा करवाए थे.