करनाल: कबूतरबाज बेरोजगार युवाओं को विदेश ले जाकर नौकरी करने के सपने दिखाकर लाखों रुपए ठग ले जाते हैं. करनाल जिले में बीते वर्ष एक जनवरी से 31 दिसंबर 2022 तक की अवधि में 101 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 2021 में 63 मामले सामने आए और 2020 में 234 मामले सामने आए थे. इन सभी मामलों को सुलझाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए पुलिस ने 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जबकि जुलाई महीने से 31 दिसम्बर तक 11 करोड़ 62 लाख रुपये से ज्यादा की रिकवरी की. यह वह लोग हैं जो डोंकी (अवैध तरीके से/घुसपैठिए के रूप में) से विदेश में जाना चाहते थे.
विदेश भेजने के नाम पर ठगी:करनाल जिले में भारी संख्या मेंविदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. बड़ा कारण यह है कि युवा विदेश जाकर जल्द धन कमाने की चाहत रखते हैं. उन्हें लगता है कि विदेश में कुछ समय में ही मोटी रकम कमा लेंगे. जिसका लाभ कबूतरबाज उठाते हैं. देश अनुसार रकम फिक्स करते हैं. युवा यूरोप जाना चाहते हैं, पर कबूतरबाज खाड़ी देशों या फिर किसी पिछड़े देश में भेज देते हैं. यहां परेशान होते हैं. एसपी गंगा राम पूनिया का कहना है जुलाई से दिसंबर 2022 तक सामने आए कबूतरबाजी के मामलों में कार्रवाई की गई है.
अमेरिका-कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी:वहीं, अमेरिका व कनाडा जाने को युवा प्राथमिकता देते हैं. दोनों देशों में भेजने के नाम पर सबसे ज्यादा ठगी के मामले सामने आते हैं. ऐसे युवाओं से ज्यादा राशि की डिमांड होती है. अमेरिका व कनाडा भेजने के नाम पर प्रति युवा से 30 लाख रुपये से एक करोड़ तक की ठगी के मामले सामने आए हैं. युवाओं व उनके स्वजनों से एडवांस पेमेंट ली जाती है और पासपोर्ट भी ले लिया जाता है. जाली दस्तावेज तैयार करके विदेश भेजने की कोशिश की जाती है. तो एयरपोर्ट पर पकड़ लिए जाते हैं. निर्धारित समय में युवा विदेश नहीं जाते तो वापिस राशि मांगते हैं.
कबूतरबाज देते हैं धमकी: न्यू प्रेम कॉलोनी निवासी महिला से उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर 15 लाख रुपये ठगे गए थे. पुलिस ने तीन आरोपितों पर केस दर्ज किया था. रुकमणि के अनुसार उसका बेटा यश अमेरिका जाना चाहता था. परिचित बरखा ने कहा कि सोनू व गौरव नाम के एजेंट यह काम करते हैं. वह दोनों के साथ काम करती है. तीनों ने उसके बेटे को 20 लाख रुपये में अमेरिका भेजने का आश्वासन दिया और बेटे का पासपोर्ट ले लिया था. आरोपियों के बैंक खाते में 15 लाख जमा कराए लेकिन पुत्र को पांच माह बाद भी नहीं भेजा. राशि व पासपोर्ट मांगे तो जान से मारने की धमकी दी गई.
अमेरिका नहीं दुबई भेजा: बात करें कुछ महीने पहले की तो मामला सामने आया था, जब कबूतरबाजों ने अमेरिका के नाम पर एक युवक को दुबई भेज दिया था. ख्वाजा अहमद गांव निवासी गुरदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भांजे विनय कुमार को अमेरिका भेजना चाहता था. उसकी भेंट आरोपी नीरज व उसके साथी से हुई थी. दोनों ने बताया कि वे विदेश भेजने का काम करते हैं. वह भांजे विनय को अमेरिका भेजना चाहता था. दोनों आरोपियों ने 35 लाख रुपये मांगे तो पांच लाख रुपये और दस्तावेज दे दिए.
क्या कहते हैं करनाल एसपी: मामले में करनाल एसपी गंगा राम पूनिया का कहना है कि एक जनवरी से दिसंबर 2022 तक सामने आए कबूतरबाजी के मामलों में त्वरित कार्रवाई की गई है. पुलिस ऐसे मामलों को लेकर जनजागरूकता अभियान भी चलाती रही है. इसके बावजूद लोग कहीं न कहीं सजगता नहीं बरतते. इसी के चलते ये घटनाएं बढ़ रही हैं. लोगों को अपने साथ पेश आने वाले ऐसे मामलों की त्वरित शिकायत पहुंचानी चाहिए. पुलिस इन पर पूरी तत्परता से आवश्यक कार्रवाई करेगी.