करनाल:हरियाणा में सरकार ने भले ही नशा तस्करी को लेकर तमाम नियम बनाएं हो, लेकिन प्रदेश में नशा तस्करी के मामलों में दिन ब दिन इजाफा देखा जा रहा है. मंगलवार को करनाल में CIA-2 टीम ने अवैध शराब तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपियों के कब्जे से तीन पिकअप गाड़ी, एक छोटा हाथी (पिकअप गाड़ी), 606 पेटी ब्रांडेड शराब और बीयर की पेटियां बरामद की हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना की जानकारी के आधार पर ये कामयाबी हासिल की है.
अवैध शराब तस्करी मामले में जानकारी देते हुए CIA-2 के इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि सोमवार शाम को पुलिस को जानकारी मिली थी. जानकारी के आधार पर टीम झिलमिल ढाबा करनाल व नये बस अड्डा की तरफ नाकाबंदी करके चार गाड़ियों (HR 45 C 6629 पिकअप, HR 45 C 7991 पिकअप, HR 45 B 3074 छोटा हाथी व HR 45 B 7614 पिकअप) को काबू किया.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोनू कुमार, राजेंद्र व श्याम बाबू के रूप में हुई है. चारों आरोपियों को करनाल से गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर गाड़ियों के अंदर से बिना लाइसेंस व परमिट के 606 पेटियां, जिसमे कुल 7272 बोतलें ब्रांडेड शराब और बीयर बरामद की गई है. पुलिस ने अवैध शराब और गाड़ियों को जब्त कर लिया है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ सदर थाना करनाल में आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.