हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में अवैध शराब तस्करी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, 4 गाड़ियों से 606 पेटियां बरामद - जीटी रोड गांव उचानी

हरियाणा के करनाल में मंगलवार को सीआईए 2 ने चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 606 पेटियां ब्रांडेड शराब और बीयर की बरामद की गई है. आरोपियों ने बताया कि वो अलग-अलग जगहों पर शराब बेचने वाले थे.

Karnal illegal liquor smuggling
करनाल में अवैध शराब तस्करी

By

Published : Jun 13, 2023, 6:47 PM IST

करनाल:हरियाणा में सरकार ने भले ही नशा तस्करी को लेकर तमाम नियम बनाएं हो, लेकिन प्रदेश में नशा तस्करी के मामलों में दिन ब दिन इजाफा देखा जा रहा है. मंगलवार को करनाल में CIA-2 टीम ने अवैध शराब तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपियों के कब्जे से तीन पिकअप गाड़ी, एक छोटा हाथी (पिकअप गाड़ी), 606 पेटी ब्रांडेड शराब और बीयर की पेटियां बरामद की हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना की जानकारी के आधार पर ये कामयाबी हासिल की है.

अवैध शराब तस्करी मामले में जानकारी देते हुए CIA-2 के इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि सोमवार शाम को पुलिस को जानकारी मिली थी. जानकारी के आधार पर टीम झिलमिल ढाबा करनाल व नये बस अड्डा की तरफ नाकाबंदी करके चार गाड़ियों (HR 45 C 6629 पिकअप, HR 45 C 7991 पिकअप, HR 45 B 3074 छोटा हाथी व HR 45 B 7614 पिकअप) को काबू किया.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोनू कुमार, राजेंद्र व श्याम बाबू के रूप में हुई है. चारों आरोपियों को करनाल से गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर गाड़ियों के अंदर से बिना लाइसेंस व परमिट के 606 पेटियां, जिसमे कुल 7272 बोतलें ब्रांडेड शराब और बीयर बरामद की गई है. पुलिस ने अवैध शराब और गाड़ियों को जब्त कर लिया है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ सदर थाना करनाल में आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में 501 पेटी अवैध शराब बरामद, पंजाब से गुजरात ले जा रहे थे तस्कर

इस मामले के संबंध में प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी शराब को शांतनु जीटी रोड गांव उचानी से लेकर अलग-अलग जगह पर सप्लाई करने जा रहे थे. आरोपी मोनू ने बताया कि उसे अपनी गाड़ी में शराब लोड करके समाना बहु में दीनदयाल वासी बलडी के पास लेकर जाना था. आरोपी राजेंद्र उर्फ रामू ने बताया कि उसे कैथल वाले बाईपास से होते हुए मुगल कैनाल में वाईके गुप्ता के पास शराब पहुंचानी थी.

वहीं, आरोपी संदीप उर्फ धमाल ने भी बताया कि उसे हस्पताल चौक पर चौधरी वाईन सुखबीर के पास शराब ले जानी थी. आरोपी श्याम बाबू ने भी बताया कि उसे झिंझाड़ी गांव में विजेंदर के पास शराब लेकर जानी थी. आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि कि अभी भी इस मामले में पुलिस जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:परचून की दुकान की आड़ में शराब बेचता मिला दुकानदार, अंग्रेजी और देसी शराब की पेटियां बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details