करनाल: जिले के फूंसगढ़ गांव की पाल कॉलोनी में गन्दे पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में न तो सरकार इनकी समस्या का हल कर रही है और ना ही पब्लिक हेल्थ विभाग ने कोई सुनवाई की है.
'पिछले 20 साल से गंदे पानी की निकासी को तरस रहे हैं '
जानकारी के अनुसार करीब 2500 की आबादी वाले इस गांव की पाल कॉलोनी में करीब 600 बाशिंदे रहते हैं. कालोनीवासियों का कहना है कि पिछले करीब 20 साल से कॉलोनीवासी गंदे पानी की निकासी को तरस रहे हैं.
गांव के लोगों का कहना है कि पानी की निकासी के लिए सरपंचों द्वारा उनेस केवल वोट ही लिए जाते हैं जब सरपंच से पानी की निकासी की बात करते हैं तो उन्हें केवल आश्वासन दे दिया जाता है. ग्रामीणों ने आगे बताया कि गंदे पानी की वजह से कॉलोनी में मक्खियों और मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही कॉलोनी में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए.