हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: मिठाइयों की फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी - karnal sweets shop raid

करनाल में सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी लगातार जारी है. त्योहारों का मौसम आते ही मिठाई कारोबारी मुनाफे के लालच में मिठाइयों में मिलावट करते हैं और लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जाता है. इसी को लेकर करनाल में खाद्द सुरक्षा विभाग की छापेमारी जारी है.

Food safety department raids sweets factory and shops in karnal
Food safety department raids sweets factory and shops in karnal

By

Published : Oct 22, 2020, 3:12 PM IST

करनाल: सीएम सिटी में त्योहारों के चलते लगातार सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से मिठाई कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. ईटीवी भारत की टीम ने ऐसी कुछ संदिग्ध जगहों पर मुआयना कर जानकारी जुटाई.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अनियमितताओं के चलते मिठाइयों के सैंपल भरे और कारोबारियों को मिठाइयों के रखरखाव और मिठाई बनाने को लेकर कड़े निर्देश दिए. लोगों के स्वास्थ्य से मिठाई और खाद्य पदार्थों की आड़ में खिलवाड़ किया जा रहा है.

मिठाइयों की फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, देखें वीडियो

सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम लगातार छापेमारी के बावजूद भी ऐसे हालात बने हुए हैं. वहीं खराब मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री मिल रही है तो कहीं गंदगी के बीच में इन्हें तैयार किया जा रहा है. छापेमारी की ये कार्रवाई लगातार की जा रही है.

मिठाई फैक्ट्री में सेहत से खिलवाड़!

हालांकि, कुट्टू का आटा खाने से कई लोगों के बीमार होने से खाद्य सुरक्षा विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ताजा कार्रवाई में जिला सुरक्षा अधिकारी डॉ. संदीप कादियान की टीम गांव मंगलपुर पहुंची, जहां एक मिठाई की फैक्ट्री पकड़ी. वहां पर कुछ रसगुल्ले पुराने मिले तो वहीं कच्चा पेठा खुले में कच्ची जमीन पर पड़ा मिला जिससे मिठाई तैयार की जा रही थी.

टीम ने यहां पर पेठे के दो और रसगुल्ले का एक सैंपल लिया. यही नहीं, टीम ने मौके पर ही सफाई व्यवस्था कराई तो कड़ी हिदायत भी दी. वहीं देखना ये होगा कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अभी तक की गई कार्रवाई में क्या कुछ सामने निकल कर आता है.

ये भी पढे़ं-पानीपत: कुट्टू के आटे की सैंपलिंग को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग पर उठे सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details