हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए 25 लोग, खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुरू की छापेमारी - karnal news

करनाल में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार हो गए. जिसके बाद अब सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग ने कई दुकानों पर छापेमारी की और कुट्टू के आटे के सैंपल लिए.

food safety department and cm flying raid in karnal
food safety department and cm flying raid in karnal

By

Published : Oct 19, 2020, 8:42 PM IST

करनाल: नवरात्र में व्रत के दौरान कुट्टू के आटा खाने से करनाल में अलग-अलग एरिया से करीब 30 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इलाज के लिए लोगों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया. लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. कुछ लोगों का इलाज अभी भी जारी है.

वहीं इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग और सीएम फ्लाइंग ने शहर में कई जगहों पर छापेमारी की और कुट्टू के आटे के सैंपल भरे गए. अगर सैंपल फेल पाए गए तो दुकानदारों और आटा सप्लायर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढे़ं-करनाल में कुट्टू का आटा खाने से करीब 25 लोग हुए बीमार

गौरतलब है कि नवरात्रों से त्योहारों का आगाज हो जाता है. जैसे ही त्योहारी सीजन शुरू होता है. वैसे ही मुनाफाखोर और मिलावटखोर भी सक्रिय हो जाते हैं. मिलावटखोर दुकानदार मुनाफा कमाने के लिए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं.

अभी त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में बड़ी मात्रा में मिठाइयां और खाद्य सामग्री भी तैयार की जा रही हैं. मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से छापेमार कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details