हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पड़ोसी के मकान की छत पर मिला 5 साल के लापता बच्चे का शव, भीख मांगने वाले बाबा पर शक - करनाल में लापता बच्चे का शव बरामद

Karnal Crime News: हरियाणा के करनाल जिले के गांव कलामपुरा से लापता हुए 5 साल के यश का शव बुधवार सुबह पड़ोसियों की छत पर मिला. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Missing Child Dead Body Found in Karna
अपने पिता की गोद में यश (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 6, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Apr 6, 2022, 12:12 PM IST

करनाल: कलामपुरा गांव से लापता हुए 5 साल के एक बच्चे का शव बुधवार सुबह पड़ोसियों की छत पर( Missing Child Dead Body Found in Karnal) मिला. इस घटना का पता चलते ही आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एएसपी हिमांद्री कौशिक ने टीम समेत मौके पर सर्च अभियान शुरू कर दिया है.

बच्चे का शव देखने के बाद पुलिस की ओर से गला दबाकर हत्या करने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि बच्चे के शरीर पर चोट के निशान हैं. कान से भी खून बह रहा है. परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच किया जाएगा. फिलहाल परिजनों ने किसी पर भी शक नहीं जताया है.

कैसे मिला बच्चे का शव- बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पड़ोसन कौशल्या अपने पशुओं को चारा डाल रही थी. इस दौरान उसे उनकी छत पर कुछ गिरने की आवाज आई. इस बारे में उसने साथ लगते मकान की महिला को छत पर देखने के लिए कहा तो यश की चाची ने टीन पर बच्चे को देखकर चिल्लाना शुरू किया. देखने पर पता चला कि यश को मारकर फेंका गया था.

क्या है पूरा मामला -गौरतलब है कि बीते मंगलवार को 5 साल का यश नाम का ये बच्चा लापता हो गया था. वह घर से पैसे लेकर दुकान से खाने का सामान लेने के लिए गया था पर वापस लौट कर नहीं आया. मृतक बच्चे के पिता चार महीने पहले ही अमेरिका गए हैं. बच्चे के लापता होने के बाद गांव वालों और परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि इस बच्चे को भीख मांगने वाले एक बाबा ने उठा (child kidnapping in Karnal) लिया है. पूरे मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामना आया था. सीसीटीवी फुटेज में एक भीख मांगने वाला बाबा जाता हुआ नजर आ रहा है और उसकी झोली काफी बड़ी दिखाई दे रही है. ऐसे में शक जताया जा रहा है कि बाबा ने ही इस बच्चे का अपहरण किया है.

ये भी पढ़ें-करनाल में भीख मांगने वाले बाबा ने किया बच्चे का अपहरण, वारदात सीसीटीवी में कैद

इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों के शक पर शाम को बाबा को उठा लिया था. उससे गहनता से पूछताछ की गई. बच्चा ना मिलने पर उसको पुलिस जांच में रखा गया था. रात को पूरे गांव की नाकेबंदी करके सर्च अभियान चलाया गया. इसमें बच्चे के आस-पास वाले 8-10 मकान ही रहे थे. सुबह फिर से पुलिस दोबारा कार्रवाई पर लगने वाली थी. गांव से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर पहरा था. ऐसे में पुलिस के डर से बच्चे को उठाने वालों ने बच्चे की हत्या कर दी. पुलिस ग्रामीणों व रिश्तेदारों से पूछताछ में लगी है. जल्द ही हत्यारोपी का पता लगा लिया जाएगा. पुलिस ने कल से बच्चे को उठाने वाले पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 6, 2022, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details