करनाल: हरियाणा में बुधवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के पहले केस की पुष्टि हो गई है. सीएम सिटी करनाल में एक व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित मिला है. ये व्यक्ति पुर्तगाल देश से आया था. जिसके बाद कोरोना टेस्ट में ये पॉजिटिव मिला था. वहीं बुधवार को इस व्यक्ति में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हो गई है. करनाल में ओमीक्रोन का केस मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
ये व्यक्ति कुछ दिन पहले ही करनाल आया था. व्यक्ति का बेटा भी संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुआ है. बेटे के सैंपल को भी दिल्ली भेजा गया है. फिलहाल व्यक्ति को कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. सिविल सर्जन योगेश शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरे अलर्ट पर है. किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है.
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित मिला है उसको डॉक्टरों की विशेष टीम के निगरानी में रखा गया है. जिसका इलाज चल रहा है और हम जिले वासियों से अपील करते हैं कि सभी बाहर निकलते समय मास्क आवश्यक लगाएं और सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें. जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई वह भी जल्द से जल्द अपनी वैक्सीन लगवाएं.