करनाल: रविवार को झंधाड़ी गांव करनाल में फायरिंग का मामला सामने आया है. खबर है कि ढंढाड़ी गांव करनाल में जय भगवान नाम का शख्स अपनी दुकान पर काम कर रहा था. उस वक्त कार सवार चार शूटरों ने जय भगवान पर करीब 15 राउंड फायरिंग की. जिससे की जय भगवान की मौके पर मौत हो गई.
जय भगवान के साथ उसका गनमैन भी रहता था, लेकिन आज जयभगवान का गनमैन छुट्टी पर था.
ये भी पढ़ें- Double Murder in Sonipat: सोनीपत के लाठ गांव में डबल मर्डर, पुरानी रंजिश में 2 पूर्व फौजियों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, करीब 30 राउंड फायरिंग से दहला इलाका
जयभगवान का बेटा और उनका भाई भी घर गए हुए थे, वो दुकान पर अकेला था. उसी वक्त कार सवार चार शूटर्स ने जय भगवान पर 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. घायल अवस्था में जय भगवान को निजी अस्तपाल में भर्ती किया गया. जहां उन्हें सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने जय भगवान को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही डीएसपी, थाना प्रभारी, सीआईए, सीआईडी, पुलिस अधीक्षक सब मौके पहुंचे और मौके से सबूत जुटाए. पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है.
करनाल पुलिस के मुताबिक जय भगवान को 15 से ज्यादा गोलियां लगी हैं. बता दें कि 4 साल पहले 2019 में भी जय भगवान, जय भगवान के भाई और जय भगवान के बेटे गोल्डी पर गोलियां चली थी, लेकिन उस वारदात में इलाज के बाद उनकी जान बच गई गई. जय भगवान के परिजनों ने बताया कि जय भगवान को गनमैन मिले हुए थे, लेकिन धीरे धीरे वो कम हो रहे थे. अभी एक ही गनमैन था. वो भी आज छुट्टी पर था.
ये भी पढ़ें- Firing In Rewari: रेवाड़ी में फाइनेंस कर्मचारी की हत्या, बदमाशों ने पेट में मारी गोली, करीब 6 लाख रुपये लेकर फरार
आपको बता दें कि करनाल के अंजनथली गांव के रहने वाले कुछ लोगों के साथ इनकी पुरानी रंजिश चल रही है. जिसके चलते जय भगवान और उनके परिवार के ऊपर पहले भी फायरिंग हुई थी. परिजनों को शक है कि इस बार भी उन्हीं लोगों ने जय भगवान पर हमला करवाया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. डीएसपी नायब सिंह ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
जय भगवान की मौत का मामला कृष्ण दादूपूर और बबली अंजनथली गैंगवार से जुड़ा है. परिवार वालों का आरोप है बबली अंजनथली के लोगों ने ही उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हैं. जिसमें उनके परिवार के सदस्य जय भगवान की मौत हो गई. मृतक गांव में ही किराने की दुकान चल रहा था. 2019 में भी कई बदमाशों ने जय भगवान, उसके भाई और उसके बेटे के ऊपर इसी दुकान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थी. जिसमें उनकी जान बच गई थी.
ये भी पढ़ें- Firing in Sonipat Court: सोनीपत जिला कोर्ट परिसर में फायरिंग, वकीलों के दो गुटों में हुई भिड़ंत
2019 की फायरिंग के बाद परिवार के सदस्य को करनाल पुलिस ने 6 पुलिसकर्मी गनमैन सिक्योरिटी के तौर पर दिए हुए थे. लेकिन जैसे-जैसे मामला ठंडा हुआ पुलिस ने सिक्योरिटी को कम कर दिया, परिवार वालों ने बताया अब मौके पर सिर्फ एक ही गनमैन मौजूद था. जो रात के 9 बजे अपनी ड्यूटी खत्म करके घर गया था. सुबह वो छुट्टी पर था. जिसके बाद बदमाशों ने जय भगवान पर 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. आपको बता दे ये मामला 2014 से चला आ रहा है. इसमें दोनों गैंग के कई लोग मारे जा चुके हैं.