करनाल:जिले में गरीब लोगों की मदद के लिए एक दीवार बनाई गई थी. इस दीवार पर लोग अपनी मर्जी से अपने कपड़े या दूसरी जरूरी चीजें टांग जाते हैं, जिसे बाद में कोई जरूरतमंद अपनी जरूरत के हिसाब से वहां से मुफ्त में लेकर चला जाता है, लेकिन बुधवार को इस दीवार पर आग लग गई, जिससे इसपर टंगा सभी सामान जलकर खाक हो गया.
इस बारे में करनाल डीसी निशांत कुमार यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. मामले की जांच के आदेश दे दिए है. सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जाएगी.