हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: पराली से भरी ट्राली आग के गोले में तब्दील, रोड पर मची खलबली - karnal news in hindi

करनाल में रोड पर पराली से भरी ट्राली जा रही थी. इस ट्राली में अचानक भयंकर आग लग गई. आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है.

stubble loaded tractor-trolley

By

Published : Nov 16, 2019, 6:26 PM IST

करनाल: काछवा रोड स्थित पश्चमी बाईपास पर पराली से भरी ट्रॉली में अचानक भयंकर आग लग गई. आग को देख लोगों में खलबली मच गई. तुरंत इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.

ट्राली में लगी भंयकर आग
देखते ही देखते पूरी पराली से भरी ट्राली राख में तब्दील हो गई. सूखी पराली होने के वजह से आग भयंकर रूप ले चुकी थी, जिसको बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी मसक्कत करनी पड़ी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने में करीब 1 घंटे का समय लगा.

करनाल में बाईपास पर जा रही पराली से भरी ट्राली में आग, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:-कल दिल्ली में हरियाणा बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगा मंथन

करनाल के काछवा रोड स्थित पाश्चमी बाईपास से जा रही पराली से भरी ट्रॉली में अचानक कहां से आग आई. इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं ट्राली में लदी पराली में आग लगने के बाद पश्चमी बाईपास पर जाम की स्तिथि बन गई थी, लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने थोड़ी देर बाद ही ट्रैफिक रूट को सुचारू कर दिया.

ये भी पढ़ें:-केंद्र को घेरने की तैयारी में कांग्रेस , 30 को 'भारत बचाओ रैली' संबोधित करेंगी सोनिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details