करनालःरेलवे रोड स्थित सिग्नस अस्पताल में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग शाम करीब साढ़े सात और आठ के बीच में लगी थी. आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया.
मरीजों को किया गया शिफ्ट
आग लगते ही पूरे अस्पताल में धुआं फैल गया जिसके कारण अस्पताल में दाखिल मरीजों उनके परिजनों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियां और मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया. वहीं आनन-फानन में दाखिल अस्पताल के मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करने का काम जारी किया गया. इस दौरान शहर की तमाम एंबुलेंस को सिग्नस अस्पताल में बुला लिया गया और सभी मरीजों को दूसरे स्थानों में शिफ्ट करने का काम जारी हुआ.