करनाल: कहीं पानी तो कहीं आग किसान की मेहनत बर्बाद कर रहे हैं. करनाल में कैथल जिले से लगते 4 गांव आग की चपेट में आए हैं.
करनाल में लाखों की फसल स्वाहा, दमकल विभाग ने दिखाई लापरवाही ! - खेतों में लगी आग
करनाल के खेतों में भीषण आग लगी है. आग इतनी भीषण है कि आग की चपेट में 4 गांव के खेत आ गए हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
4 गांव के खेत जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक कैथल की सीमा से लगते हावड़ी, सिरसल, रुखसाना और इच्छानपुर गांव आग की चपेट में आए हैं. जिससे लाखों की खड़ी फसल जलकर खाक हुई है. आग अब भी लगी है. लगातार आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.
घंटों बाद भी नहीं पहुंची दमकल की गाड़ियां
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी है, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच पाई हैं. बताया जा रहा है कि दमकल की एक गाड़ी रास्ते में कही फंस गई है. जिस वजह से ग्रामीणों ने खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की. फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग लगातार फैलती ही जा रही है.