करनाल:रोजाना करनाल में गेहूं की फसल में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. आज भी करनाल के नीलोखेड़ी एरिया में पड़ने वाले गांव बड़थल में किसानों के खेतों में आग लगने से 15 एकड़ खड़ी हुई गेहूं जलकर राख हो गई, जबकि वहां कटी हुए गेहूं के फाने भी आग की चपेट में आ गए.
एक किसान के पास मात्र साढ़े तीन एकड़ गेहूं की फसल थी वो भी इस आग की चपेट में आ गई और राख हो गई. किसान भीम सिंह ने कहा कि यह लगभग दोपहर के 12 से 1 के बीच की घटना है. अचानक शार्ट सर्किट की वजह से चार ट्रांसफॉर्म से गेहूं में आग लग गई.
ये पढ़ें-किसान ने महज 1 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर उगाई थी फसल, उसमें भी लगी आग, अब कैसे भरेगा परिवार का पेट
शॉर्ट सर्किट से लगी आग- किसान
हालांकि बिजली विभाग ने सुबह 6:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक दिन में बिजली देना बंद किया हुआ था, लेकिन आज अचानक से बिजली आई और शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. मौके पर भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण पहुंचे, जिन्होंने आग बुझाने की कोशिश की.