करनाल: राष्ट्रीय राजमार्ग 44 नीलोखेड़ी (National Highway-44 Nilokheri) के पास चलती कार में अचानक आग (Honda City Car Fire Karnal) लग गई. इस हादसे में होंडा सिटी कार सवार दो लोग बाल-बाल बच गए. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
चलती होंडा सिटी कार बनी आग का गोला, ये तरकीब नहीं अपनाता तो जिंदा जल जाता ड्राइवर - नेशनल हाईवे-44 नीलोखेड़ी
करनाल में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 नीलोखेड़ी (National Highway-44 Nilokheri) के पास चलती कार में अचानक आग (Honda City Car Fire Karnal) लग गई.
Moving Car Fire Karnal
पुलिस अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे और व्यवस्था को संभाला. गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों को एंबुलेंस से अस्पताल में भेजा गया है. दोनों इस हादसे में बाल-बाल बच गए. पुलिस के मुताबिक दोनों कार सवार शीशा तोड़कर बाहर निकले. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- स्टार्ट करते ही आग का गोला बनी कार, चालक ने कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO